गढ़वाल विवि में 27 सितंबर को होगा अमृत काल विमर्श कार्यक्रम

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में उच्च शिक्षण संस्थानों से संवाद कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर को अमृतकाल विमर्श विकसित भारत 2047 को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि इसके लिए आयोजक समिति का गठन किया गया है। जिसमें वह स्वयं कार्यक्रम संयोजक व समिति में प्रो. वाईपी रैवानी, इं. एमपी डोभाल, सर्वेश उनियाल के साथ ही प्रो. राकेश डोडी, डा.कपिल पंवार, डा. डीके राणा, इं. नरेश खंडूड़ी, डा. राहुल बहुगुणा, डा.वरूण, डा.साकेत भारद्वाज, राजेंद्र सिंह नेगी को शामिल किया गया है। कहा कार्यक्रम के तहत भारत में स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत और कोविड टीकाकरण के विषय पर बतौर मुख्य अतिथि राजेश भूषण पूर्व स्वास्थ्य सचिव, भारत सरकार का व्याख्यान होगा। साथ ही छात्रों, शिक्षकों से संवाद के साथ-साथ प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम भी होगा। जिसमें लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति राजेश भूषण 1987 बैच के आईएएस रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल करेंगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version