गर्भवती ने गटका जहर, मौत

हल्द्वानी। बनभूलपुरा निवासी 25 वर्षीय आठ माह की गर्भवती महिला ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी कोसर जहां पत्रनी मो. युनुश ने सोमवार सुबह घर पर ही अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन जिसे अस्पताल ले जाए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती भी थी। उसकी तीन अन्य छोटी बेटियां भी हैं। पंचनामा भर रही पुलिस एसआई विकास रावत ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फिलहाल उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।


Exit mobile version