गर्भवती की मौत पर किया पीएमएस का घेराव
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में पांच माह की गर्भवती महिला की मौत का मामला तूल पकडऩे लगा है। मामले को लेकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच सदस्यों ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर पीएमएस डॉ. आरसी पंत का घेराव किया। साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अस्पताल पहुंचकर पीएमएस का घेराव करने वालों में धर्म निरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, ग्राम प्रधान झसियाटाना प्रेमा देवी, प्रधान टाटिक ममता आर्या, बलवीर बिष्ट, किशन बिष्ट, तेज सिंह कनवाल, पवन मुस्युनी, विनोद मुस्यूनी, सुंदर लटवाल, धीरज कुमार, पंकज कुमार, निरंजन पांडेय, दीपक बिष्ट, पंकज नेगी, हरीश लटवाल, भाष्कर कुमार, तेज सिंह कनवाल, प्रेम सिंह लटवाल, कमलेश जोशी, भगवंत सिंह, नंदन सिंह, बच्चन सिंह आदि शामिल रहे।
गर्भवती की मौत पर जताया दुख
बीते गुरुवार को जिला अस्पताल में गर्भवती की मौत मामले में दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए उत्तराखंउ लोक वाहनी ने घटना पर दुख जताया और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कहा कि ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक गर्भवती की जान चली गई। कोरोना के नाम पर गर्भवती को दिनभर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ाया गया। जिस कारण समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक दबाव के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।