03/04/2021
गर्भवती होने पर चला नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का पता, आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के गर्भवती होने पर इस बात का पता चला। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कक्षा नौ में पढऩे वाली एक छात्रा से युवक ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। शक्रवार रात छात्रा की तबीयत खराब होने पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसके गर्भवती होने का पता चला। इससे परिवार के होश उड़ गए। आज सुबह वह पीडि़ता को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपित अंशुल के खिलाफ पोक्सो दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।