गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का लिया जायजा

देहरादून।  परेड ग्राउंड में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होना है। बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका, डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस साल परेड के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अल्मोड़ा का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य, जौनसार बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच एवं सामाजिक संस्था चकराता द्वारा हारूल नृत्य, श्री राजेश्वरी पर्यावरण एवं संस्कृति समिति उत्तरकाशी द्वारा रांसो नृत्य, संगम सांस्कृतिक समिति द्वारा मेला नृत्य (गढवाली नृत्य), कुमाऊ लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट चम्पावत द्वारा छपेली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, वन एवं पशुपालन विभाग की ओर से झांकी निकाली जाएगी। विभागों के कर्मचारी देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे। इसके अलावा परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा सौंदर्यीकरण का काम भी लगभग पूरा हो गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version