गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट, शहर से देहात तक चेकिंग

हरिद्वार(आरएनएस)।  गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस फोर्स सड़क पर उतरी। सार्वजनिक स्थान, होटल, लॉज, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग की। शहर कोतवाली पुलिस के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीमें भी लगातार सघन चेकिंग में जुटी है। होटल, लॉज, धर्मशाला संचालकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी संदिग्ध के ठहरने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। हरकी पैड़ी पर भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। डॉग स्कवॉयड और बम निरोधक दस्ता रोजाना क्षेत्र का चप्पा चप्पा खंगालने में जुटा है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सघन चेकिंग जारी है। जिले की सीमाओं से लेकर शहर के अंदर भी चौपहिया वाहन की चेकिंग की जा रही है।


Exit mobile version