घटिया टाइल्स लगाने को लेकर दुकानदारों का प्रदर्शन

रुड़की(आरएनएस)। लंढौरा बस अड्डे के पास स्थित दुकानदारों का आरोप है कि उनके प्रतिष्ठानों के आगे घटिया किस्म की टाइल्स लगा दी गई है। आरोप है कि ईओ से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे गुस्साए दुकानदारों ने प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लंढौरा बस अड्डे के पास सड़क के किनारे इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार घटिया किस्म की टाइल्स लगा रहा है। इसी स्थान पर ठेकेदार की अपनी दुकानें हैं। आरोप है कि अपनी दुकानों के सामने अच्छी गुणवत्ता वाली टाइल्स लगाई जा रही है। टाइल्स लगाने से पहले जेसीबी मशीन से मिट्टी उठाई गई थी। आरोप है कि हजारों रुपये की मिट्टी को भी ठेकेदार ने अपनी टाइल्स की फैक्ट्री में डलवा लिया था। दुकानदारों का यह भी आरोप है कि उन्होंने इन सभी मामलों की शिकायत नगर पंचायत ईओ से की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दुकानदारों ने प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ईओ राजकुमार भारती का कहना है कि जेई से जांच कराई जा रही है मामला सही पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में नईम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार, अफजाल, फारुख, पुनीत, साजिद आदि शामिल रहे।


Exit mobile version