19/10/2023
गन्नों के नीचे दबने से किसान घायल
रुड़की(आरएनएस)। गन्नों से भरी एक ट्रैक्टर बोगी के नीचे दबने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा निवासी एक किसान खेत से अपनी गन्नों से भरी ट्रैक्टर बोगी बाहर निकाल रहा था। कुछ दूर चलने के बाद गन्नों से भरी ट्रैक्टर बोगी पलट गई। इसके चलते बोगी के बराबर में चल रहा एक व्यक्ति गन्ने के नीचे दब गया। उसको दबा देख आसपास काम कर रहे किसान दौड़े और उसे बाहर निकाला। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।