गन्ने की फसल खराब होने पर बीज की रकम माफ करे मिल

काशीपुर(आरएनएस)। भाकियू ने नादेही चीनी मिल से उधार लिए गन्ने के बीज की रकम माफ करने की मांग करते हुए प्रधान प्रबंधक को प्रेषित ज्ञापन चीफ कैमिस्ट को सौंपा। रविवार को किसानों ने किसान भवन के सामने सभा कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद किसानों ने चीफ केमिस्ट वीएन शंखधार को ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों ने कहा कि लाल सड़न बीमारी के कारण किसानों के गन्ने की फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा किसानों को दिलाया जाए। चीनी मिल की सहकारी समिति ने किसानों को गन्ने का बीज उधार दिया है। उन किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों का केसीसी लोन माफ करने की मांग की। किसानों ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अमनप्रीत सिंह, राजकुमार सैनी, खूब सिंह, अनिल त्यागी, धर्मेंद्र शर्मा, लेखराज सैनी, गौतम सिंह, शिवचरण सिंह, मधुसूदन सैनी आदि रहे।


Exit mobile version