राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका
रुद्रपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा सेना पर दिए विवादित बयान से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद भड़क गया है। आक्रोशित परिषद के सदस्यों ने दोनों का पुतला फूंका। साथ ही जल्द भारतीय सेना से माफी मांगने को कहा। सोमवार को परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य सैनिक परिषद के सदस्य खड़क सिंह कार्की के नेतृत्व में चक्की मोड में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि विगत दिनों अरुणाचल के तवांग में भारतीय और चीन की सेना में हुए टकराव पर राहुल गांधी को अपने दिए गए बयान पर भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए। कहा भारतीय सेना कमजोर नहीं है। भारतीय सैनिक 24 घंटे पाकिस्तान और चाइना के बॉर्डर पर 15000 फीट ऊंचाई पर रहकर देश की रक्षा करते हैं l उन्होंने कहा उसी सेना के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना सरासर गलत है। ऐसे निंदनीय बयानों की हम कड़ी आलोचना करते हैं। यहांसूबेदार दरपान सिंह, गोविंद चौहान, कैलाश पाठक, रमेश कन्याल, मानसिंह, महेश दानू, भगत सिंह धर्मशक्तू, कैप्टन धन सिंह, राजेंद्र कोरंगा, नरेंद्र कोरंगा, दीपू धर्म सत्तू, लोकपाल शाही, विनोद भट्ट, सूबेदार दुर्गा राणा, गोपाल ठटोला, लाल सिंह पानू, राजेश पाठक, राजेंद्र मेहरा रहे।