04/01/2024
गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

हरिद्वार(आरएनएस)। गैंगस्टर ऐक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गैंग के सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है। पिछले दिनों एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई जिले भर में की गई थी। अलग-अलग अपराधों में शामिल 14 गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई गई। श्यामपुर पुलिस ने चोरी-लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले हुकम सिंह गैंग के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसकी जांच इंस्पेक्टर कनखल अमरचंद शर्मा को दी गई थी।