28/12/2021
गंगोत्री हाईवे पर पाले में रपटी कार, पांच लोग घायल
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्षिल के पास एक इनोवा कार पाले के बीच रपटने से अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए एबुंलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि कार हर्षिल से झाला की तरफ आ रही थी। उपचार के बाद सभी घायलों की हालत स्थिर बनी है।