गंगोत्री हाईवे पर कार दुर्घटना ग्रस्त, चालक घायल

नई टिहरी। मंगलवार देर शाम चंबा गंगोत्री हाईवे पर छाम थाना क्षेत्रान्तर्गत स्यासू गांव के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त होकर करीब 70 मीटर खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार व्यक्ति घायल हो गया। छाम थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने घायल अभिषेक (32) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गंगोह सहारनपुर यूपी हाल निवासी ब्रह्मणवाला देहरादून को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सीएचसी छाम पहुंचाया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा दिया गया है। बताया कार में अभिषेक अकेला सवार था। कार उत्तरकाशी से चंबा की ओर आ रही थी।


Exit mobile version