सड़क हादसे में युवक की मौत

रुड़की। धनौरी-बहादराबाद रोड पर मंगलवार रात बाइक सवार युवक गंगनहर तिरछे पुल के पास एक पिलर से टकरा गए। घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की मे भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक छोटू 18 व उसका साथी संजय पुत्र लालमणि निवासीगण बिहार, सहारनपुर मे किसी ठेकेदार के पास काम करते थे। काम करने के बाद रात एक बजे के करीब युवक ठेकेदार की मोटरसाइकिल मांग कर किसी काम से बहादराबाद जा रहे थे। जैसे ही वह धनौरी तिरछे पुल के पास पहुंचे तो बाइक एक पिलर से टक्करा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की मे भर्ती किया गया। जहां पर उपचार के दौरान छोटू की मौत हो गई और संजय की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।