गंगनहर में डूबे नाबालिग का शव बरामद

रुड़की। चार दिन बाद नाबालिग का शव पुलिस ने आसफनगर झाल से बरामद किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि मोनू (17) पुत्र कंवर पाल निवासी शिवगढ़ थाना पथरी 30 मार्च को सोलानी पार्क के पास गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था। गंगनहर में मोनू की तलाश को सर्च ऑपरेशन भी चला गया था। मंगलवार सुबह मोनू का शव आसफनगर झाल से बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


Exit mobile version