गंगनहर में मांस और खून बहाने पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में रेलवे के लाल पुल के पास काटे गए जानवरों का वेस्ट मांस और खून बहा देने के मामले में भैरव सेना संगठन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मोहल्ला कस्साबान में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। कटान के बाद पशुओं का वेस्ट मांस व खून को प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर ले जाया जाता है, जिसे गंगनहर में उलट दिया जाता है। आरोप है कि उन्होंने बकायदा मांस एवं खून को गंगनहर में फेंकने की वीडियो भी बनाई है। आरोप है कि गंगनहर में मांस व खून डालकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।