गंगनहर में कूदी नौवीं की छात्रा को पुलिस ने लोगों की मदद से बचाया

रुड़की।  परिवार से नाराज होकर नौवीं कक्षा की छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगा दी। छात्रा को डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से छात्रा को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाल लिया। परिजनों को मामले की जानकारी देकर कोतवाली बुलाया गया। जहां परिजनों और छात्रा की काउंसलिंग कर उन्हें प्रेमभाव से रहने की सलाह दी गई। बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य छात्रा पर किसी भी तरह का दबाव न बनाएं। मंगलौर कोतवाली के एक गांव की नौवीं कक्षा की छात्रा गुरुवार सुबह रुड़की पहुंची। जिसके बाद वह नगर निगम पुल के पास पहुंच गई। पुल के आसपास छात्रा घूमती रही। इस बीच छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगा दी। छात्रा के गंगनहर में छलांग लगाने पर आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं छात्रा ने भी गंगनहर में डूबते वक्त बचाओ बचाओ की आवाज लगानी शुरू कर दी। जिसके बाद सूचना पर कांस्टेबल रीना रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने लोगों की मदद से छात्रा को बाहर निकाल लिया। पुलिस पूछताछ में छात्रों ने बताया कि परिजनों ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह आत्महत्या करने के इरादे से गंगनहर में कूदी थी। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि छात्रा के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। सभी की काउंसलिंग कर छात्रा को उनके साथ घर भेज दिया गया।