16/10/2021
गंगनहर में डूबने से युवक लापता

रुड़की। गंगनहर में डूबने से एक युवक लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि दौलतपुर निवासी विशाल कश्यप (22) शुक्रवार शाम दोस्त व जीजा के साथ धनौरी नई गंगनहर किनारे बैठा था। अचानक युवक का पांव फिसल गया, जिससे वह नहर में डूब गया। युवक को डूबता देख दोस्त ने गंगनहर में छलांग लगा दी। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तैराक व ग्रामीणों की मदद से युवक की काफी तलाश की। अब तक युवक का सुराग नहीं लग पाया है।