02/05/2023
शादी के घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान
रुड़की। शादी के घर से चोर माल समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। चोरी में किसी अपने का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। रामपुर डांडी निवासी अरशद के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी और तीस हजार रुपये लेकर फरार हो गए। परिवार के अनुसार घर से लाखों रुपये का सामान चोरी है जो उन्होंने परिवार के घर के सदस्य के लिए शादी समारोह के लिए रखा था। परिवार के तीन माह बाद शादी होनी है लेकिन उससे पहले ही चोर शादी समारोह का सामान समेटकर घर से फरार हो गए।