गंगा स्वच्छता को चला हस्ताक्षर अभियान

ऋषिकेश(आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें नुक्कड़ घाट, जनजागरूकता रैली और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण को भी प्रेरित किया। गुरुवार को त्रिवेणीघाट पर आयोजित कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी रविकांत पांडेय शामिल हुए। उन्होंने समाजसेवियों और स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता का हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। अपने नगर को न करें मैला, साथ लेकर चलें थैला और स्वच्छता को अपनाना है, भारत स्वच्छ बनाना है जैसे नारे भी दिए गए। लोगों से आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखने के साथ ही गंगा स्वच्छता की अपील भी की गई। मौके पर पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान, डॉ. दीपक तायल, डॉ. राजे नेगी, प्रतिभा सरन,अतुल जैन, विजय बिष्ट, दिनेश राणा, राहुल कुमार, नितेश खंडूड़ी, आशीष कुमार, प्रशांत, निशांत,आशुतोष, देवेंद्र शुक्ला, सोमनाथ निर्मल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, बीना जखमोला, लक्ष्मी भट्ट, सविता काला, रेखा सजवाण, शशि राणा आदि मौजूद रहे।