चैंपियन को मंत्री बनाने की मांग

देहरादून। प्रदेश सरकार में यशपाल आर्य के इस्तीफे से खाली मंत्री पद को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देने की मांग उठी है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों  से बात करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने यह मांग उठाई। महासभा के अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते ओबीसी समाज भाजपा से नाराज है, इसलिए भाजपा को चैंपियन को मंत्री बनाकर डैमेज़ कंट्रोल कर सकती है। वरना पार्टी को चुनाव में समाज का आक्रोश झेलना पड़ सकता है। हालांकि मंत्री बनाने की मांग से चैंपियन ने खुद किनारा करते हुए, इसे समाज की मांग करार दिया। उन्होंने पार्टी को चुनाव में नुकसान की बात से भी असहमति दर्ज कराते हुए कहा कि वो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। पार्टी के हर आदेश को मानेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version