
ऋषिकेश। रामझूला घाट के पास स्नान करते समय लखनऊ का किशोर गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोर की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ से कुछ लोगों का दल लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया था। वे रामझूला पुल के पास घाट पर स्नान करने के लिए उतर गए। इसी बीच सोनू (15) पुत्र गुडड् निवासी कौरिआमऊ, लखनऊ, उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव में आकर बहने लगा। किशोर को बहता देखते साथियों में चीख पुकार मच गई। घाट पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किशोर की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि शनिवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

