03/05/2025
गंगा सप्तमी पर श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार(आरएनएस)। गंगा सप्तमी पर शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त से ही हरकी पैड़ी समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही मां गंगा से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। तीर्थ पुरोहितों ने भी परिवार संग मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। माना जाता है कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। गंगा सप्तमी पर दिल्ली एनसीआर, नोएडा, पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे। श्रद्धालु अर्चना, अरुणा और महेश ने बताया कि मां गंगा में स्नान करके उन्हें शांति की अनुभूति हुई है और वो सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गंगा सप्तमी पर मां गंगा का में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला।