
जल स्तर बढऩे से फंसे, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा के बीच बने टापू में जाकर सेल्फी लेना तीन युवतियों और पांच युवकों को भारी पड़ा। अचानक गंगा का जल स्तर बढऩे से टापू चारों ओर पानी से घिर गया। खुद को संकट में देख इन लोगों ने चीख पुकार मचा दी। शोर सुनकर सतर्क हुए फ्लड कंपनी पीएसी 40वीं वाहिनी के जवानों ने राफ्टिंग गाइडों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। रविवार दोपहर 12.34 बजे अचानक टिहरी बांध परियोजना से पानी छोड़ा गया। इससे गंगा के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई। इस दौरान पूर्णानंद खेल मैदान के सामने जानकी झूला पुल के नीचे बीच टापू पर सेल्फी ले रहे तीन युवतियां और पांच युवक फंस गए। खुद को पानी से घिरा देख मदद के लिए शोर मचाने लगे। जानकी झूला पुल से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना घाट पर सुरक्षा डयूटी पर तैनात फ्लड कंपनी पीएसी 40वीं वाहनी के जवान को दी। जवान उत्तम सिंह, सुनील रावत, मनोज बिष्ट मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। राफ्टिंग गाइडों की मदद से करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद बीच टापू में फंसे युवाओं को सुरक्षित बचा लिया गया। रेस्क्यू कर बचाए गए लोगों में देवेंद्र व महेंद्र निवासी गुरुग्राम, हरियाणा, सिमरन निवासी रायवाला, सेलिना व कनू क्षेत्री निवासी डोईवाला, विवेक थापा निवासी मियांवाला, देहरादून, बीरबल और हरीश निवासी शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल आदि शामिल रहे।





