गंगा घाटी में पांच दिन बाद फिर शुरू हुई राफ्टिंग

ऋषिकेश। पांच दिन बाद जलस्तर कम होने पर गंगा घाटी में फिर राफ्टिंग शुरू हो गई है। बुधवार को पर्यटकों ने दिनभर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। बुधवार को ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश के बीच ही राफ्टिंग करवाई गई। एनसीआर से सबसे अधिक पर्यटक गंगाघाटी पहुंचे। बुधवार सुबह राफ्टिंग के शुरू होने की जानकारी मिलने पर पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी। 16 सितंबर को पर्यटन विभाग ने जलस्तर बढ़ने पर राफ्टिंग पर रोक दी थी। इसके बाद राफ्टिंग का संचालन बंद रहा। बुधवार को पर्यटन विभाग ने जलस्तर सामान्य होने के बाद राफ्टिंग की अनुमति दी। दिनभर ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश के बीच राफ्टें चली। राफ्टिंग के बंद होने से पर्यटक निराश हो रहे थे। राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि बुधवार को सैकड़ों लोग राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे। आने वाले दिनों में राफ्टिंग कारोबार और बढ़ने की उम्मीद है। उधर, जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी केएस नेगी ने बताया की गंगा का जलस्तर कम होने के बाद ही राफ्टिंग संचालन का निर्णय लिया गया। गंगा का जलस्तर लगातार कम हो रहा है।