09/05/2023
गंगा घाट पर नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाता युवक पकड़ा
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा घाट पर नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाने के आरोप में रुड़की के एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस अब युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। मामला हरकी पैड़ी क्षेत्र के नाईसोता गंगा घाट का है। लोगों ने मंगलवार दोपहर एक युवक को गंगा घाट पर मोबाइल फोन से वीडियोग्राफी करते हुए पकड़ लिया। आरोप लगाया कि वह महिलाओं की वीडियो बना रहा था। लोगों ने युवक को पकड़कर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को सौंप दिया, जिसे फिर कोतवाली ले जाया गया। पूछताछ में सामने आया कि दूसरे गुट से ताल्लुक रखने वाला युवक रुड़की का है और एक शिक्षण संस्थान में पढ़ता है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।