हत्या मामले में पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीकोट गंगानाली में दो दिन पूर्व हुई नैन सिंह रावत हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। इस मामले में मृतक की पत्नी पुष्पा रावत की ओर से पांच नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। श्रीकोट गंगानाली में रविवार को नैन सिंह रावत का शव कमरे के अंदर बेड में पड़ा हुआ मिला था। मृतक की पत्नी पुष्पा रावत की ओर से इसे हत्या का मामला बताते हुए कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी गई। तहरीर में उन्होंने ललित मोहन जोशी, विक्रम भंडारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत सहित एक अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में सोमवार को आईपीसी की धार 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपियों विक्रम सिंह भण्डारी (29), ललित मोहन जोशी (42) और रोबिन ध्यानी (34) तीनों निवासी श्रीकोट गंगानाली को गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में विवेचक रवि कुमार सैनी, एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर, एसआई प्रवीणा सिदोला, मुख्य आरक्षी, दीपक मेवाड़, संजय कुमार, शंभू प्रसाद, पंकज शर्मा, गंगा सिंह, बचन सिंह शामिल रहे।