
अल्मोड़ा। नगर के गांधी पार्क में अल्मोड़ा के युवाओं ने यूजीसी की गाइडलाइनों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को समाज के हितों के विपरीत बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष वैभव जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से यूजीसी के माध्यम से जो गाइडलाइन लागू की जा रही हैं, वे मनमानी हैं और समाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी नीतियों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता और इनके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में लोककलाकार महासंघ उत्तराखंड, अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुन्दर लटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी सहित अमन पांडे, अनुभव बिष्ट, मनोज सिंह और अन्य युवा मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में यूजीसी की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार से इन्हें तत्काल निरस्त करने की मांग की।


