गांधी पार्क को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में उतरा सयुंक्त नागरिक संगठन

देहरादून(आरएनएस)। गांधीपार्क को पीपीपी मोड पर देने की चर्चाओं को लेकर संयुक्त नागरिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रशासक नगर निगम व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जबकि नगर आयुक्त ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव निगम ने तैयार ही नहीं किया। संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारी को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि नगर निगम गांधी पार्क को पीपीपी मोड पर देने पर विचार कर रहा है। जिलाधिकारी सोनिका ने नगर आयुक्त गौरव कुमार से जानकारी ली तो उन्हें अवगत करवाया गया कि ऐसा कोई प्रस्ताव निगम ने तैयार नहीं किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा ने कहा कि जनहित से संबंधित विषयों को लेकर भविष्य में भी संगठन आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधूरे कार्यों से हो रही परेशानी को लेकर संबंधित अधिकारियों से जल्द वार्ता करेंगे। इस दौरान चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, ठाकुर शेर सिंह, अजय सोनकर, शक्ति प्रसाद डिमरी, प्रदीप कुकरेती, जगमोहन मेहंदीरता, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, आरएस धुनता , सुशील त्यागी आदि आदि मौजूद थे।


Exit mobile version