25/05/2024
गलत तरीके से ओवर टेक करने का विरोध करने पर चालक को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली के यात्रियों की कार ने टैक्सी को गलत तरीके से ओवरटेक करने के बाद चालक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।अजय देव निवासी वैदिक नगर रायवाला देहरादून ने शिकायत देकर बताया कि वह 23 मई की रात हरिद्वार से अपने घर रायवाला जा रहा था। तभी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट बलीनो कार ने गलत तरीके से ओवरटेक किया। बताया कि इस प्रकार गलत तरीके से गाड़ी ओवर टेक करने का कारण पूछने पर कार उसकी गाड़ी के सामने लगा दी।