
विकासनगर(आरएनएस)। लोकपर्व इगास के उपलक्ष्य में सेलाकुई के एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाली और कुमाउनी लोक गायकों के गीतों पर देर रात तक युवा झूमते रहे। सोमवार रात हुए कार्यक्रम में लोक गीतों के साथ ही माधो सिंह भंडारी के जीवन पर आधारित गीत नाटिका का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने वीर माधो सिंह भंडारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि अपने संस्कार और संस्कृति को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है, तभी आने वाला भविष्य और धर्म सुरक्षित रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गजेंद्र राणा, पन्नू गुसाईं, हरीश मेहरा और मधु बेंजवाल के गीतों पर देर रात तक युवा थिरकते रहे। मधु बेंजवाल ने दैणा होय्यां खोली का गणेशा…मांगल गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। गजेंद्र राणा ने जय हो मां नंदा सुनंदा… गीत गाकर अपने गीतों की शुरुआत की। इसके बाद पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की…, बबली तेरु मोबाइल हाय रे तेरी स्माइल…गीत पर युवा जमकर थिरके। इसके बाद उन्होंने माला जपी रात तेजी राजमती…, तेरी भैंसी भुखी रमाणी लीला घस्यारी…, मेरी हिरा समधणी… गीतों से युवाओं की धड़कनों को बढ़ा दिया। राणा के बाद मंच पर आए पन्नू गुसाईं ने मेरा बाजू रंगा रंग बिचारी…, गाकर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने ता छुमा ता छुमा छुमा…, ऐजा ऐ भानुमति पाबौ बाजार…गीतों से रात के सर्द माहौल को गर्म कर दिया। अंत में मंच पर आए लोक गायक हरीश मेहरा ने भी युवाओं की नब्ज को पहचानते हुए दीपा तेरी याद मा…, बजे दियो डीजे…, स्वर्ग जस म्यर पहाड़…गीतों से समां बांधा। लोक गायकों के गीतों पर युवा देर रात तक पंडाल में थिरकते रहे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित नेगी, सभासद पंकज थापा, दीपक कंडारी, अरशद, अंबिका चौहान आदि मौजूद रहे।



