गैरसैंण में बढ़े कोरोना के मामले

चमोली। गैरसैंण में कोरोना संक्रमण के मामले दिन व दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां स्यूणी मल्ली गांव में 17, कंडारी खोड़ गांव में 10, गैरसैंण नगर में 1, कोलियाणा में 1 तथा मटखड़ेरा गांव में भी एक व्यक्ति की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आयी है। वही गौल गांव में 151, कंटेमेंट गांव सिराणा गांव 150 तथा सिलंगा गांव में भी 150 लोगों के सैपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गये हैं,यहा जानकारी सीएचसी के चिकित्सक डॉ. राजेश गैड़ी ने दी। वही भडारी खोड़ के प्रधान लीलाधर जोशी ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में विगत 19 मई को 94 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गये थे जिनमें अब 9 ग्रामीणों की कोरोना की रिर्पोट पॉजिटिव आयी है, बताया कि उनके गांव में संक्रमितों की कुल संख्या 20 पहुंच गयी है जिनमें अभी तक एक बुजुर्ग की मृत्यु भी हो चुकी है।


Exit mobile version