डेढ़ लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार

चमोली। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चमोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डेढ़ किलो चरस पकड़ी है। पकड़ी गई चरस की कीमत डेढ़ लाख बतायी गई है। पुलिस ने चरस के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। अभियुक्त का कैलाश खंडूरी उम्र 50 वर्ष निवासी एकता विहार देहरादून बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में थाना कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग के दौरान गौचर बैरियर के पास एक व्यक्ति से पूछताछ की गई। चैकिंग की गयी तो उसके कब्जे से डेढ़ किलो अवैध चरस बरामद की गई। जिसकी कीमत डेढ़ लाख आंकी जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया है। चरस सहित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, कोतवाली कर्णप्रयाग, पुलिस निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, उनि मानवेन्द्र गुसांई, एएसआई प्रदीप राणा, दीवान सिंह कोतवाली, हनुमन्त रावत, महावीर, अनिल तनुज शामिल रहे‌।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version