गहरी खाई में गिरा रसोई गैस का ट्रक, बाल-बाल बचा चालक
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार सांय को रसोई गैस ट्रक के गहरी खाई में गिरने के बाद भी ट्रक चालक और क्लीनर सकुशल बच गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से निकलकर उपचार हेतु सीएचसी बागी में भर्ती करवाया। चालक को एम्स रेफर कर दिया गया। जाको रखे साईयां उसको मार सके न कोई वाली कहावत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बछेलीखाल के समीप हुई इडिंयन रसोई गैस ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने पर ट्रक चालक और क्लीनर के लिये सही साबित हुई जब ट्रक अनियत्रिंत होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिर, बावजूद दोनों सकुशल बच गये। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार देर सांय को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे एक ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना थाना पुलिस को मिली। सूचना पर थाना, बछेली खाल चौकी पुलिस, और आपदा प्रबन्धन टीम मौके पर पहुंची। घटना के प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि ट्रक कई पलटे खाते गहरी खाई में गिरा। रेस्क्यू के लिए करीब पांच सौ मी. नीचे खाई में जब पुलिस टीम उतरी तो उन्हे क्लीनर और चालक सुरक्षित मिले, लेकिन चालक को काफी चोटें आई थी। बताया ट्रक चमोली के मटियाला से खाली गैस सिलेंडर लेकर ऋषिकेश लौट रहे रहा था।
ट्रक क्लीनर गणेश सिंह (20) पुत्र इंद्र सिह ने बताया कि वह ट्रक के गिरते ही वहां से कूद गया था। जबकि चालक राजेंद्र सिंह (30) पुत्र चन्द्र सिंह की सीट बैल्ट न खुलने से वह ट्रक के साथ गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। दोनों निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के हैं। पुलिस ने चालक और क्लीनर को सीएचसी बागी में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया, जहां से चकित्सकों ने चालक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक चालक की हालत सामान्य बनी थी।