गदरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

रुद्रपुर। शादी का झांसा देकर युवक नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि 22 मार्च को उसकी नाबालिग पुत्री को वार्ड नंबर एक भोला कॉलोनी निवासी सोनू बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता घर लौटी और उसने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने गए और युवक के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच महिला एसआई रुचिका चौहान को सौंपी गई है।


Exit mobile version