जसपुर में शिक्षक दंपति के घर दिनदहाड़े चोरी

काशीपुर(आरएनएस)।  अज्ञात चोरों ने विधायक के भतीजे शिक्षक दंपति के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरी की जांच कर रही है। गांव निवारमंडी निवासी अमित चौहान ने कहा कि मंगलवार को वह अपने स्कूल में पढ़ाने के लिए बाजपुर गया था। उनकी पत्नी भी अपने विद्यालय गई हुई थी। माता रिश्तेदारी में काशीपुर गई थी। परिवार की गैर मौजूदगी में दिन में चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर में रखे 35 हजार रुपये चुरा लिए। शिक्षक दंपति घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। शिक्षक ने पुलिस और विधायक को चोरी की सूचना दी। विधायक आदेश चौहान बताया कि चोरी की सूचना ढाई बजे दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना एसएसपी एवं कोतवाल को दी। शाम 6.30 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के बाद पुलिस रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।


Exit mobile version