रुद्रप्रयाग: डीएम ने ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक

रुद्रप्रयाग। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व पंजीकरण का 83 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष अप्रैल माह तक एएनसी पंजीकरण का 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सबसे कम प्रदर्शन वाले पांच स्वास्थ्य केंद्रों में एएनसी पंजीकरण सुधार पर कार्य करने, होम डिलीवरी को कम से कम कर संस्थागत प्रसव बढ़ोतरी की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में शिशु मृत्यु को कम से कम करने की दिशा में सभी को संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। कहा कि यदि किसी चिकित्सालय में उपकरणों की कमी के कारण शिशु मृत्यु होती है तो इसके लिए उपकरण की मांग प्रस्तुत करने, रेफर फॉलोअप का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया द्वारा आगामी केदारनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीएस गुसाई, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल वर्मा, डॉ. गोपाल सजवाण, डॉ. राजीव चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु नौटियाल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version