भतरौजखान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों के कब्जे से एक लाख रूपये का गाॅजा किया बरामद, चार व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज

एसएसपी अल्मोड़ा की मुहीम ऑपरेशन नया सवेरा को लगातार मिल रही सफलता

अल्मोड़ा। थाना भतरौजखान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल में चार व्यक्तियों के कब्जे से 23.880 किलोग्राम गाॅजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनाॅक- 12.07.2020 को थाना भतरौजखान की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स के उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त चौकी प्रभारी भिकियासैण, का0 विनोद नाथ, का0 शमीम अहमद, का0 दीप कुमार द्वारा पन्पोला पुल के पास चैकिंग के दौरान मो0सा0 यूके-04वी-6668 एवं मो0सा0 यूके-04एम-8764 में सवार क्रमशः 1- अशीष आर्या पुत्र इन्द्रलाल 2- अमित कुमार पुत्र गिरीश राम निवासीगण- चैनपुरी, चिल्किया रामनगर, 3- योगेश बिष्ट पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह , 4- गणेश अधिकारी पुत्र स्व0श्री धन सिंह निवासीगण उदयपुरी बन्दोबस्ती रामनगर के कब्जे से क्रमशः 13.700 किलोग्राम तथा 10.180 किलोग्राम गाॅजा कुल- 23.880 किलोग्राम (कीमत- एक लाख रूपये लगभग) बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त चारों अभियुक्तों को गाॅजे की तस्करी करते हुए पाया गया जो कि रसिया महादेव पौड़ी से रामनगर बेचने ले जा रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 17/2020 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गणेश अधिकारी उपरोक्त 09 नवम्बर, 2019 को थाना चौखुटिया से एनडीपीएस अधि0 में जेल जा चुका है तथा चौखुटिया पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही भी की गयी है। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version