अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहा वारंटी किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी से संबंधित मामले में फरार चल रहे 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वांरट फौजदारी वाद संख्या-1581/2022 धारा- 379/411 आईपीसी से सम्बन्धित वांरटी दीपक सिंह बिष्ट निवासी ग्राम स्याली, पोस्ट स्यालीधार, जनपद अल्मोड़ा जो गिरफ्तारी से बचने हेतु काफी समय से फरार चल रहा था को गिरफ्तार क्या है। फरार अभियुक्त दीपक सिंह बिष्ट को गुरुवार को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनटीडी उपनिरीक्षक बिशन लाल, हैड कांस्टेबल सुदर्शन नयाल, कांस्टेबल हरीश राठौर शामिल रहे।