फर्नीचर मंगाकर कारोबारी से ठग लिए 52 हजार रुपये

हल्द्वानी। मंडी गेट के पास फर्नीचर का कारोबार करने वाले को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया। फर्नीचर खरीदने का झांसा देकर 52 हजार रुपये ठग लिए। अब पीड़ित ने पुलिस से ठगी की रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। ग्लोबल फर्नीचर नाम से दुकान चलाने वाले राजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें फर्नीचर खरीदने के लिए एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने फर्नीचर की डिमांड देकर मिलिट्री ग्राउंड के गेट के पास भेजने के लिए कहा था। फर्नीचर भेजा गया तो वहां कोई नहीं मिला। फोन करने पर ठग ने मोबाइल बेंकिंग ऐप से एक रुपये ट्रांसफर करने को कहा। कहा कि एक रुपये आते ही फर्नीचर की रकम उनके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। जैसे ही उन्होंने एक रुपया ट्रांसफर किया उनके खाते से अलग-अलग किस्तों में 52003 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने पुलिस से ठग का पता लगाने और ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग की है।


Exit mobile version