अराजक तत्वों ने पार्किंग में खड़े तीन वाहनों के शीशे तोड़े
नैनीताल। अराजक तत्वों ने धर्मशाला के पास बनी पार्किंग में खड़ी 20 कारों में से तीन के शीशे तोड़ दिए। कार मालिकों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तल्लीताल पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर तहसीलदार व ईओ की मौजूदगी में पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को धर्मशाला के समीप स्कूल की पार्किंग में लगवाया था। पुलिस ने करीब 20 कार पार्किंग स्थल में खड़ी कराई। मंगलवार सुबह स्थानीय लोग जब पार्किंग पहुंचे तो पार्किंग स्थल में तीन कारों के शीशे टूटे मिले। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर खान व महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी ने कहा क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ गई है। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।