
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत जनपद में चलाए जा रहे वृहद सत्यापन अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक और सख्त कार्रवाई की है। बिना सत्यापन के कारपेंटर को रोजगार देने पर धारानौला क्षेत्र में एक फर्नीचर दुकान स्वामी के खिलाफ 10 हजार रुपये का चालान किया गया है। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय और चौकी प्रभारी धारानौला आनंद बल्लभ कश्मीरा की टीम द्वारा की गई। अभियान के दौरान फर्नीचर की दुकान में कार्यरत एक कारपेंटर का पुलिस सत्यापन नहीं पाया गया, जिसके चलते दुकान स्वामी के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे 10 हजार रुपये के कोर्ट चालान से दंडित किया गया। पुलिस ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वे अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन अवश्य करवाएं, अन्यथा भविष्य में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।