फ्री कोचिंग और नासा जाने का मिलेगा मौका

देहरादून। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र छात्राओं को नीट और जेईई की कोचिंग मुफ्त पाने का मौका मिलेगा। आकाश बायजूस दो हजार बच्चों को सौ प्रतिशत तक स्कालरशिप देगा। इसके लिए पांच से 13 नवंबर के बीच आनलाइन और आफलाइन परीक्षा होगी। राजपुर रोड स्थित एक होटल में मेयर सुनील उनियाल गामा और असिस्टेंट डायरेक्टर उत्तराखंड राहुल अरोड़ा ने स्कालरशिप परीक्षा की घोषणा करते हुए इसे लांच किया। इस दौरान मेयर गामा ने कहा कि आज जहां जेईई और नीट की कोचिंग इतनी महंगी हो गई है ऐसे में जरूरतमंद मेधावी छात्रों को इस स्कालरशिप से कैरियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। बिजनेस हैड सचिन कुमार ने बताया कि एएनटीएचई परीक्षा से खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं इकलौती लड़की वाले या सिंगल मदर वाले बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। इसके अलावा पांच छात्रों को एक अभिभावक के साथ नासा जाने का मौका मिलेगा। इसके तहत सातवीं से बारहवीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि www.aakash.ac.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं।


Exit mobile version