भारतीय वायुसेना होगी और ताकतवर, फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमान पहुंचे भारत

भारतीय वायुसेना होगी और ताकतवर, फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमान पहुंचे भारत

नई दिल्ली (आरएनएस)। तीन राफेल लड़ाकू विमानों की एक और खेप भारत पहुंच गया है। फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं। एयरफोर्स के बेड़े में अब कुल 29 राफेल विमान हो गए हैं। भारत ने 2016 में 60,000 करोड़ रुपए के सौदे के तहत फ्रांस से 36 राफेल जेट विमान मंगवाए थे, जिसमें से अब सिर्फ 7 आने बाकी हैं। फ्रांस से भारत आते समय रास्ते में मध्य पूर्व में एक मित्र वायु सेना द्वारा रिफिलिंग प्रदान की गई थी। इस महीने की शुरुआत में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के वायु सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालने के बाद फ्रांस से आने वाला राफेल का यह पहला जत्था है। योजना के अनुसार, अगले तीन विमान दिसंबर की पहली छमाही तक भारत पहुंचेंगे और अगले तीन विमान 26 जनवरी तक परिचालन स्चड्रन में शामिल हो जाएंगे। फ्रांस से आने वाले विमानों को अंबाला में गोल्डन एरो स्चड्रन और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में 101 स्चड्रन के बीच वितरित किया जाएगा।
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सभी 36 राफेल विमान तय समय से पहले मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कुछ दिनों के लिए बंदी घोषित की गई थी। इसके बावजूद वैमानिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी दसॉल्ट एविएशन से भारत को राफेल विमान समय से पहले उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईएफसीसीआई) की तरफ से आयोजित चौथे भारत-फ्रांस निवेश सम्मेलन से इतर लेनैन ने कहा कि यूरोपीय देश से संबंधित कंपनियों ने भारत में 10 अरब यूरो से अधिक का निवेश किया है, जिससे 2.50 लाख भारतीयों को रोजगार मिल रहा है।
राफेल विमान दो इंजनों वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है और परमाणु आयुध का इस्तेमाल करने में सक्षम है। यह हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले कर सकता है। फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन ने इस विमान का निर्माण किया है।

शेयर करें..