मंगलौर में चार लोग कोरोना संक्रमित
रुडकी। क्षेत्र में एक युवती सहित चार लोगों में कोरोना संमक्रण की पुष्टि हुई है। नगर के मोहल्ला किला निवासी 30 वर्षीय युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक संस्थान में पढ़ाई कर रहा है। इसी दौरान उसके एक साथी को बुखार की शिकायत हुई थी जिसमें वह संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसने भी अपना टेस्ट कराया। अब उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मोहल्ला किला निवासी मोबाइल रिपेयरिंग के कारोबार से जुड़े युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रुडक़ी मंगलौर के बीच में कार शोरूम में काम करने वाले मानक चौक निवासी 31 वर्षीय एक युवती की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव गई है। स्वास्थ्य विभाग सभी को कोविड केयर सेंटर भेजने की तैयारी कर रहा है। वहीं नगर के मोहल्ला बंदर टोल निवासी एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त व्यक्ति रोडवेज में बस चालक है। फिलहाल वह देहरादून में उपचाराधीन है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनको कोविड केयर सेंटर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, वहां पाबंद करने की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है।