चार दिन पहले घर आए प्रवासी की संदिग्ध हालात में मौत
बागेश्वर। वज्यूला राजस्व पुलिस क्षेत्र के तिलसारी गांव में चार दिन पहले आए प्रवासी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उसका शव कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी बैजनाथ ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन दिनों वह होम क्वारंटाइन में थे। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जहां पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। वज्यूला के पटवारी किशोर कांडपाल ने बताया कि बुधवार को उन्हें सीएचसी से मेमो मिला। इसमें एक व्यक्ति के संदिग्ध हालात में मौत की सूचना थी। सूचना के बाद वह अस्पताल पहुंचे। जानकारी लेने के बाद युवक का नाम 25 वर्षीय जगदीश फर्स्वाण पुत्र चंदन सिंह फर्स्वाण बताया। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और एक अगस्त को घर आया था। इन दिनों 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन पर था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। बुधवार की सुबह जब वह उसके कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने फंदा काटकर उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांडपाल ने बताया कि उन्होंने अस्पताल जाकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।