12/10/2021
फार्म 16 ना मिलने से शिक्षक परेशान
देहरादून। अब तक फार्म 16 ना मिलने से जिले के शिक्षक परेशान हैं। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने रायपुर ब्लाक में जल्द से जल्द फार्म भरवाए जाने की मांग की। कहा कि अगर जल्द इस मामले में कार्रवाई ना हुई तो शिक्षक आंदोलन करेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष धमेंद्र रावत के अनुसार पिछले कई महीनों से शिक्षक इस मामले को लेकर लगातार अधिकारियों से मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक रायपुर ब्लाक के शिक्षकों के फार्म 16 नहीं भरवाए गए हैं। जिससे शिक्षक परेशान हैं। फार्म के लिए पैसे भी काटे जा चुके हैं लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही। रावत के अनुसार इस मामले में जल्द ही संघ अधिकारियों से मिलकर मांग करेंगा। उसके बाद आंदोलन की भी तैयारी है।