टोंस नदी में गिरा लोडर, चालक लापता, सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल

विकासनगर। हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरों पावर हाउस के पास सोमवार सुबह को एक लोडर अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर दूर टोंस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोडर चालक टोंस नदी में लापता हो गया है। जबकि लोडर में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को 108 एंबुलेंस से से उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के नेरुवा से एक लोडर रविवार को टमाटर लेकर सहारनपुर मंडी गया था। मंडी में टमाटर बेचने के बाद सोमवार सुबह को लोडर वापस नेरुवा जा रहा था। छिबरो पावार हाउस के समीप लोडर अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिर गया। इस दौरान लोडर में सवार लोडर मालिक मेलाराम शर्मा निवासी ग्राम वासवा थाना नेरुवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश पहाड़ी पर छिटक कर बच गया। जिसे गंभीर चोटें आयी है। मेलाराम के नाक टूटकर दो फाड हो गये हैं। गंभीर हालत में उन्हें उपजिला चिकित्सालय विकासनगर भर्ती कराया गया है। वहीं लोडर चालक अजय निवासी ग्राम बुटाड़ी थाना नेरुवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश लोडर के साथ टोंस नदी में गिरकर लापता हो गया है। एसओ कालसी गिरीश नेगी ने बताया कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, जल पुलिस, दमकल विभाग व कालसी पुलिस की टीम लोडर चालक अजय की टोंस नदी में तलाश कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!