तुलाज में नागालैंड के छात्रों ने दिखाया खेल में दम

देहरादून। छात्रों ने तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया। नागालैंड छात्र संगठन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तुलाज इंस्टीट्यूट में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्र छात्राओं ने फुटबॉल व बास्केटबॉल टूर्नामेंट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जहां उन्होंने अपना खेल हुनर भी दिखाया। इस मौके पर संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट रौनक जैन और तकनीकी वाइस प्रेसीडेंट डा. राघव गर्ग ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नार्थ ईस्ट स्टूडेंट अफेयर के प्रबंधक दीपक बहुगुणा ने बताया कि नार्थ ईस्ट की 11 टीमों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। इस खेल प्रतिस्पर्धा को कराने का मुख्य उददेश्य आपसी भाई-चारें को बढावा देना था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version