फिरौती वसूलने को किराना व्यापारी के पुत्र की अपहरण कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देहरादून के किराना व्यापारी के पुत्र की फिरौती वसूलने के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को देहरादून से देवबंद लाकर उसकी ईंटों से मारकर हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी किराना व्यापारी पप्पू के पांच वर्षीय पुत्र अभय का मंगलवार शाम अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद अभय की रिहाई के लिये उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। शर्मा ने बताया कि देहरादून पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपियों अनीस और अनीस सलमानी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के बाद थाना सहसपुर पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र पहुंची जहां साखननहर पुल के पास से बालक का शव बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। आरोपियों का किराना व्यापारी की दुकान के पास ही वेल्डिंग का काम है। देहरादून पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version